Uttar Pradesh GK 2024 (उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान 2024)
उत्तर प्रदेश एक नज़र में
- राज्य का स्थापना दिवस – 1 नवंबर 1956
- राज्य की राजधानी – लखनऊ
- राज्य का पुराना नाम – संयुक्त प्रान्त (united province)
- राज्य का कुल क्षेत्रफल – 240928
- राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई – 650 किमी
- राज्य की दक्षिण से उत्तर चौड़ाई – 240 किमी
- क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में स्थान – चौथा
- राज्य की भाषा – हिंदी
- राज्य की सबसे अधिक सीमा को स्पर्श करने वाला राज्य – मध्य प्रदेश
- राज्य की सबसे कम सीमा को स्पर्श करने वाला राज्य – हिमाचल प्रदेश
- राज्य का सर्वाधिक प्रदेशों को स्पर्श करने वाला जिला – सोनभद्र
- राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाला एकमात्र केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली
- राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाला एकमात्र राष्ट्र – नेपाल
- राजकीय पशु – बारहसिंगा (वैज्ञानिक नाम डयूवॉयसेली) इसे संकटग्रस्त सूची में रखा गया है.यह दुधवा राष्ट्रीय उद्यान हस्तिनापुर अभ्यारण्य में पाया जाता है.
- राजकीय पक्षी – सारस (वैज्ञानिक नाम ग्रस एण्टीगोन)
- राजकीय पुष्प -पलाश (वैज्ञानिक नाम ब्यूटिया मोनोस्परभा)
- राजकीय वृक्ष – अशोक (वैज्ञानिक नाम सराका अशोक)
- Uttar Pradesh GK 2024 (उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान 2024)
प्रदेश का नामाकरण
- अंग्रेजों के समय यह बंगाल प्रेसीडेंसी का हिस्सा था ।
- इस समय इसे “पश्चिमी प्रान्त” के नाम से जाना जाता था ।
- सन 1833 में आगरा प्रेसीडेंसी बनाकर कर इसे बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया ।
- सन 1836 में इसका नाम बदलकर “उत्तर पश्चिमी प्रान्त” कर दिया गया ।
- इसी समय इसका मुख्यालय “आगरा” बना दिया गया ।
- 1858 ई0 में इस प्रान्त का मुख्यालय आगरा से बदल कर “इलाहाबाद” कर दिया गया ।
- 1869 ई0 में इस प्रान्त का उच्च न्यायालय भी आगरा से हटाकर “इलाहबाद” कर दिया गया ।
- 1937 ई0 में इस प्रान्त का नाम संयुक्त प्रान्त रख दिया गया ।
- भारत के स्वतंत्र होने के उपरांत इस राज्य का नाम बदलकर “उत्तर प्रदेश” कर दिया गया ।
- 26 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश पूर्ण राज्य बना जिसकी राजधानी “लखनऊ” है ।
उत्तर प्रदेश का ऊर्जा संसाधन
ओबरा ताप विद्युत् केंद्र (Obra Thermal Power)
- ओबरा ताप विद्युत् केंद्र इस राज्य की अत्यंत प्रमुख विद्युत् केंद्र है ।
- ओबरा ताप विद्युत् केंद्र मिर्ज़ापुर के ओबरा नमक स्थान पर स्थित है ।
- इसकी स्थापना सोवियत संघ की सहायता से की गयी थी ।
- इस केंद्र को कोयले की आपूर्ति सिंगरौली की कोयला खानों से की जाती है ।
- इसकी अधिष्ठापित क्षमता 1382 मेगावाट है ।
हरदुआगंज ताप विद्युत् केंद्र (Harduaganj Thermal Power Station)
- इस ताप विद्युत् केंद्र की स्थापना 1942 ई0 में अलीगढ में की गयी थी ।
- वर्ष 1963 एवं 1968 के बीच सोवियत संघ की सहायता से यहाँ एक नया ताप विद्युत् गृह का स्थापना की गयी ।
- इसकी कुल विद्युत् उत्पादन क्षमता 665 मेगावाट है ।
Test Yourself (UP GK QUIZ)
Results
#1. ओबरा ताप विद्युत केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
#2. उत्तर प्रदेश किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करती है।
#3. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष क्या है।
#4. उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु क्या है?
#5. उत्तर प्रदेश राज्य की उत्तर से दक्षिण तक की चौड़ाई कितनी है ?